रेल किराए में बढोतरी आज से लागू हो गई है और अब आम जनता को अब बढ़े हुए रेल किए को चुकाने के लिए जेबें ढीली करनी पड़ेगी। स्लीपर क्लास में 1,000 किलोमीटर पर 60 रुपये तो एसी-3 में 1,000 किलोमीटर पर 100 रुपये की चोट पड़ी है। आज से बढ़े हुए रेल किराए को लागू कर दिया गया है। बढे हुए किराए आज आधी रात से लागू हों। रेल किराए में भारी बढ़ोतरी करते हुए स्लीपर से लेकर एसी तक का किराया बढ़ा दिया है। सरकार ने यह फैसला नौ जनवरी को लिया था, जिसे आज से लागू कर दिया गया है।
रेल बजट 2013 पेश होने में लगभग डेढ़ माह बाकी है। बजट से पहले गत दिनों केंद्रीय रेल मंत्री पवन बंसल ने रेलवे के सभी दर्जे के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। रेल किराए का सबसे ज्यादा असर दैनिक यात्रियों पर पड़ेगा। न्यूनतम किराया अब 3 की बजाय 5 रुपए होगा जिन स्टेशनों का किराया 6-7 रुपए है उन्हें बढ़ाकर राऊंड फिगर में 10 रुपए कर दिया गया है।
रेलवे ने यात्रियों की जेब पर एक और बोझ लाद दिया है। सुपरफास्ट चार्ज भी 8-9 रुपए की बजाय अब राऊंड फीगर में 10 रुपए होगा। मालूम हो कि एमएसटी धारकों को 8 रुपए व सामान्य टिकट धारकों को 9 रुपए सुपरफास्ट चार्ज देना पड़ता था, लेकिन अब 22 जनवरी से यात्रियों को बढ़ा हुआ सुपरफास्ट चार्ज भुगतान करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें