भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ ने निजी क्षेत्र की किंगफिशर एयरलाइंस का परिचालन फिर से शुरू करने की योजना का विरोध किया है। बैंकों ने जोर देकर कहा है कि एयरलाइन को अपनी रिवाइवल प्लान में बेहतर प्रतिबद्धता जतानी चाहिए।सूत्रों ने कहा कि बैंकों और किंगफिशर के प्रबंधन के बीच बात बेनतीजा रही। बैंकरों ने किंगफिशर के रिवाइवल प्लान को अप्रभावी बताया।
सूत्रों ने कहा कि किंगफिशर के प्रबंधन ने वही रिवाइवल प्लान सौंपा है, जो पिछले महीने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दिया गया था और गठजोड़ के ज्यादातर सदस्यों को यह स्वीकार नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें