एक्टिंग सीएम हूं,एक्टिंग कर नहीं रहा:अर्जुन मुंडा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 जनवरी 2013

एक्टिंग सीएम हूं,एक्टिंग कर नहीं रहा:अर्जुन मुंडा


झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शुक्रवार को उद्घाटन समारोह में राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मैं एक्टिंग सीएम हूं लेकिन मैं एक्टिंग कर नहीं रहा हूं। मैंने मंच पर आने के पहले राज्यपाल महोदय से पूछ लिया था कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए राष्ट्रपति की अधिसूचना आ गयी है क्या इसके जवाब में उन्होंने बताया कि अभी उनकी स्वीकृति नहीं आयी है।

मुंडा ने कहा कि राष्ट्रपति की अधिसूचना आ जाने के बाद वह पूर्व मुख्यमंत्री हो जायेंगे जबकि फिलहाल वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम इस बात की नजीर है कि झारखंड के लोग चाहें तो वह कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि राज्य को सही दिशा में आगे ले जायें। झारखंड को एक प्रगतिशील राज्य में तब्दील करें। उन्होंने कहा कि यदि हम सब मिलजुल कर काम करेंगे तो कोई कारण नहीं है कि झारखंड को हम नयी दिशा नहीं दे सकते हैं।

नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया। मुंडा ने अमिताभ चौधरी की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि उनके संकल्प और मेहनत का नतीजा यह स्टेडियम है। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की मिट्टी के लाल हैं धोनी और अब इस स्टेडियम के निर्माण से झारखंड में उनके जैसे मिट्टी के अनेक सपूत पैदा होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: