उद्धव ने मियांदाद के वीजा पर उठाया सवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 जनवरी 2013

उद्धव ने मियांदाद के वीजा पर उठाया सवाल


शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को वीजा देकर सरकार ने दाऊद इब्राहिम के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के सम्पादकीय में उद्धव ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक भारत में रविवार को होने वाले एकदिवसीय भारत-पाकिस्तान मैच के लिए शनिवार को नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं। वह भगोड़ा डॉन के रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा, "मियांदाद के बेटे की शादी दाऊद की बेटी से हुई है।"

गौरतलब है कि शिव सेना किक्रेट के मामले में पाकिस्तान के साथ भारत के मेलजोल का विरोध लंबे अरसे से करती रही है। उद्धव ने अपने सम्पादकीय में कहा कि भारत मियांदाद को वीजा जारी न कर एक कड़ा संदेश दे सका था, मगर सरकार ने ऐसा नहीं किया।

उन्होंने कहा, "हमारी लंगड़ी सरकार अतीत को भूलकर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहती है। हमारी निर्लज्ज सरकार ने मियांदाद को वीजा जारी कर अब दाऊद के रिश्तेदार की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। जब हमारी सरकार ही लंगड़ी और निर्लज्ज है, तब पाकिस्तान हमारा फायदा उठाने के लिए बाध्य है। ऐसे में एक आम आदमी क्या करे?"

उन्होंने याद किया कि मिंयादाद एक बार उनके पिता बाल ठाकरे से मिलने मातोश्री आए थे और उन्होंने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के भारत में खेलने का विरोध न करने का उनसे अनुरोध किया था। तब बाल ठाकरे ने नम्रतापूर्वक मियांदाद से कहा था कि वह क्रिकेट प्रेमी हैं और खेल के मामले में उन्हें कोई समस्या नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: