एयर इंडिया के खर्च घटाने के लिये कमिटी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 जनवरी 2013

एयर इंडिया के खर्च घटाने के लिये कमिटी.


हर महीने चार सौ करोड़ रुपये के घाटे वाली एयर इंडिया की आमदनी बढ़ाने और खर्चे घटाने के लिए सरकार ने आईआईएम की मदद ली है। सरकार ने आईआईएम अहमदाबाद के प्रफेसर आर. एच. ढोलकिया की अगुआई में एक हाई लेवल कमिटी बनाई है ताकि वह बता सके कि उसे किस तरह अपने संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल करके और आमदनी बढ़ाकर एयर इंडिया को घाटे से उबारकर कमाऊ बनाया जा सकता है। कमिटी को दो महीने में अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

इस कमिटी का ऐलान केंदीय नागर विमानन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने किया। नागर विमानन मंत्री का कहना है कि दरअसल, एयर इंडिया को हर माह 404 करोड़ रुपये का घाटा होता है। इस तरह से अगर सालाना घाटे का अनुमान लगाया जाए तो यह 48 सौ करोड़ रुपये बैठता है। ढोलकिया कमिटी में मंत्रालय के ही जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. प्रभात कुमार, एयर इंडिया के पूर्व डायरेक्टर एच. मुखर्जी, आईसीआरआईएसएटी के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल सदस्य होंगे। इनके अलावा एयर इंडिया के जॉइंट एमडी नासिर अली इस कमिटी के मेंबर सेक्रेटरी होंगे।

मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस कमिटी का मुख्य कार्य यही होगा कि वह एयर इंडिया के खर्चों का विश्लेषण करके यह देखेगी कि किन खर्चों को कम या फिर पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। कमिटी यह भी सुझाव देगी कि इन खर्चों को एक ही झटके में बंद किया जाए या फिर उनमें चरणबद्ध तरीके से कमी की जाए। इसके अलावा दूसरे देशों में एयर इंडिया के कार्यालयों, वहां कार्यरत कर्मचारियों आदि के बारे में भी स्टडी करके देखा जाएगा कि उनकी वहां तैनाती जरूरी है या नहीं। इसके अलावा कमिटी एयर इंडिया द्वारा इस्तेमाल होने वाले ईंधन यानी एटीएफ का भी अध्ययन किया जाएगा कि उसका अधिकतम कैसे उपयोग हो। कमिटी से अंतरिम सिफारिशें भी मांगी जाएंगी ताकि उन्हें तुरंत लागू किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: