बिहार में बेगूसराय जिले के तेघड़ा से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ललन कुंवर पर एक सड़क निर्माण कम्पनी से जबरन पैसा मांगने का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर मुजफ्फरपुर-बरौनी मार्ग को चौड़ा बनाने का कार्य कर रही दिल्ली की जे. के. एम. इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कम्पनी के इंजीनियर कुमार गौरव ने तेघड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि रविवार शाम पिढ़ौली गांव के पास कार्य चल रहा था कि विधायक अपने तीन अंगरक्षकों के साथ पहुंचे और काम बंद करने के लिए कहा।
आरोप के मुताबिक, विधायक ने कहा कि पहले रुपये पहुंचाओ तभी काम करने देंगे। इसके बाद उनके लोगों ने कम्पनी के कुछ कर्मचारियों से मारपीट भी की। जाते-जाते विधायक यह भी कहते गए कि अगर पैसे पहुंचाए बगैर काम जारी रखा तो मशीनें जला दी जाएंगी। तेघड़ा के थाना प्रभारी उमाकांत ने सोमवार को बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें