भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिस ने रविवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ शुरू की। जांच अधिकारियों ने हैदराबाद से 300 किलोमीटर दूर आदिलाबाद नगर में सुबह 10 बजे पूछताछ शुरू की। पुलिस ने कहा कि निर्मल नगर की स्थानीय अदालत के निर्देशानुसार अकबर ओवैसी से उनके दो वकीलों की मौजूदगी में पूछताछ की जा रही है। अदालत ने ओवैसी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।
आंध्र प्रदेश के विधायक को मंगलवार को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया था। निर्मल नगर की स्थानीय अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पुलिस ने उन पर राजद्रोह, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, आपराधिक षड्यंत्र तथा अन्य आरोप लगाए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें