उमाशंकर सिंह का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 जनवरी 2013

उमाशंकर सिंह का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा


बिहार के महराजगंज के सांसद उमाशंकर सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पटना पहुंचा। यहां से पार्थिव शरीर को बिहार विधानमंडल परिसर और फिर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय ले जाया गया। जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित किया। सिंह के पार्थिव शरीर के दिल्ली से पटना हवाई अड्डे पहुंचने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित तमाम राजद नेताओं ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्घांजलि अर्पित की। 

इसके बाद पार्थिव शरीर को विधानमंडल परिसर ले जाया गया, जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, नेता प्रतिपक्ष अब्दुलबारी सिद्दीकी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान पार्षद मंगल पाण्डेय, राजद अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रामचन्द्र पूर्वे, खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री श्याम रजक, सांसद मीना सिंह सहित कई विधायकों और नेताओं ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की। 

मुख्यमंत्री ने स्व. सिंह के पुत्र जीतेन्द्र स्वामी, शैलेन्द्र सिंह, भोला सिंह एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। जीतेन्द्र स्वामी ने बताया कि कल शनिवार को सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सीवान जिले के रेनुआं में राजकीय सम्मान के साथ होगा। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सिंह का निधन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हो गया था। वह 72 वर्ष के थे। सिंह बिहार से पांच बार विधायक रहे और पहली बार सांसद चुने गए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: