चौटाला के सीने में दर्द,अस्पताल में भर्ती. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 जनवरी 2013

चौटाला के सीने में दर्द,अस्पताल में भर्ती.


तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को सीने में दर्द की शिकायत पर जी बी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी मेडिकल जांच जारी हैं। वहीं, चौटाला की तरफ से अदालत में अर्जी दायर की गई है। जिसमें कहा गया है कि उन्हें उपचार के लिए गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए जाने की इजाजत दी जाए।

अदालत ने चौटाला की याचिका पर 21 जनवरी तक सीबीआई से जवाब मांगा है। रोहिणी स्थित स्पेशल जज विनोद कुमार की अदालत में दाखिल याचिका में चौटाला ने जेल में और भी कई तरह की सुविधा दिए जाने की है। जैसे कि घर का बना खाना, कपड़े और सोने की चेन पहनने की अनुमति दिया जाना। बचाव पक्ष के अधविक्ता ने दलीलें पेश करते हुए कहा कि चौटाला कई तरह की शारीरिक बीमारियों से पीड़ित हैं। उनका उपचार पहले से ही मेदांता अस्पताल में चल रहा है।

अजय चौटाला भी घर का बना खाना खाना चाहते हैं और परिवार के सदस्यों से मिलने के अलावा सोने के आभूषण पहनना चाहते हैं। हालांकि अदालत ने अजय चौटाला की अर्जी पर तहिाड़ जेल प्रशासन को जेल नियमावली के अनुसार विचार करने के आदेश दिए हैं। इस मामले में अब सिर्फ 21 दोषियों की सजा पर बहस होना बाकी है। सोमवार को इन दोषियों की तरफ से भी सजा में नरमी के लिए अपना पक्ष रखा जाएगा। उसके बाद अदालत 22 जनवरी को सभी 55 दोषियों को सजा सुनाएगी।

जी बी पंत अस्पताल में भर्ती किया गयातहिाड़ जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की तबीयत बिगड़ने पर शनिवार दोपहर बाद उन्हें जी बी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक चौटाला को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया। जांच में उनकी धड़कन तेज पाई गई। देर शाम तक उनके दिल की जांच जारी थी। चौटाला का उपचार डॉक्टर विजय त्रेहन कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: