मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी के बाद शहर के कुछ हिस्सों में सोमवार को तनाव बढ़ गया है, और पुलिस किसी सम्भावित संकट को टालने के लिए उच्च सतर्कता बरत रही है। एमआईएम के कार्यकर्ताओं ने पुराने हैदराबाद और शहर के अन्य इलाकों में ओवैसी की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कुछ बसें व दुकानें पथराव के कारण क्षतिग्रस्त हो गईं।
प्रदर्शनकारियों ने पॉश बंजारा हिल्स, एम.जे. मार्केट, लकड़ी का पुल, अम्बरपेट और पत्थरगली इलाकों में पथराव किया। उन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी का पुतला फूंका। एमआईएम के गढ, पुराने हैदराबाद और एम. जे. मार्केट, नामपल्ली, मालेपल्ली, मेहदीपट्टनम, बंजारा हिल्स व चारमीनार जैसे व्यावासायिक इलाकों में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
तनाव बढ़ने के साथ ही स्कूलों व कॉलेजों ने विद्यार्थियों को घर जाने की छुट्टी दे दी। ऐतिहासिक चारमीनार और अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स आरएएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में भी गश्त बढ़ा दी है। हैदराबाद पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने कहा कि मामूली घटनाओं को छोड़कर स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें