मध्यम वर्ग की उपेक्षा न करें : सोनिया गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 जनवरी 2013

मध्यम वर्ग की उपेक्षा न करें : सोनिया गांधी

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

भ्रष्टाचार से लोगों के आहत होने की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को यहां कांग्रेस के चिंतन शिविर में अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि मध्यम वर्ग में बढ़ती छटपटाहट को राजनीतिक प्रक्रिया से बाहर रखने की इजाजत नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा, "टेलीविजन, सोशल मीडिया, मोबाइल फोन और इंटरनेट जैसे आधुनिक संचार साधनों से लैस आज का भारत ज्यादा समझदार है और बेहतर तरीके से अभिव्यक्त कर सकता है।"

उन्होंने कहा कि लोग उच्च स्तर के सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार के साथ-साथ उनकी रोजमर्रा की जीवन शैली से बुरी तरह आहत है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी प्रवृत्ति है जिसे हमे समझना चाहिए और इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करना शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें उभरते हुए शीक्षित मध्यम वर्ग को पृथक और राजनीतिक प्रक्रिया से अलग रहने देना चाहिए।