भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को उन चर्चाओं को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा है कि जनता दल (युनाइटेड) के साथ भाजपा का मनमुटाव हो गया है। भाजपा ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) मजबूत और एकजुट है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, "राजग पूरी तरह मजबूत और एकजुट है। हम इस चर्चा से इत्तेफाक नहीं रखते कि जद (यू) के साथ हमारी कोई समस्या है।"
प्रसाद ने कहा, "मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि चुनाव के दौरान कई मुद्दे उठते हैं। मैं इस पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं समझता। जद (यू) के साथ हमारा रिश्ता बहुत पुराना है, हम छह-सात चुनाव मिलकर लड़ चुके हैं और पिछले सात वर्षो से सरकार चला रहे हैं।" ज्ञात हो कि जद (यू) ने शुक्रवार को एक बार फिर राजग के प्रधानमंत्री उम्मीदवार का मुद्दा उठाया था और भाजपा से अपना नेता घोषित करने के लिए कहा था।
जद (यू) की यह मांग ऐसे समय में सामने आई है, जब ऐसी कयासबाजियां तेज हो गई हैं कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का समर्थन है और वह 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व कर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें