राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) शिवशंकर मेनन ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा स्वराज व अरुण जेटली से मुलाकात की और नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सम्बंधित घटनाक्रम के बारे में उन्हें जानकारी दी। मेनन और भाजपा नेताओं की यह मुलाकात सुषमा स्वराज के आवास पर हुई। इससे पहले सोमवार शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली के साथ नियंत्रण रेखा की स्थिति पर चर्चा की थी।
जम्मू एवं कश्मीर में छह जनवरी को भारतीय सेना की कथित गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक के मारे जाने के बाद से नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ गया है। दो दिन बाद आठ जनवरी को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी और उसमें से एक सैनिक का सिर काटकर अपने साथ उठा ले गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें