इंग्लैंड को हरा टीम इंडिया पहुंची नंबर वन पर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 जनवरी 2013

इंग्लैंड को हरा टीम इंडिया पहुंची नंबर वन पर.


टीम इंडिया रांची में इंग्लैंड को हराने के बाद वनडे क्रिकेट का बादशाह बन गई है। वनडे रैंकिंग्स में टीम इंडिया ने नंबर वन का पताका फहरा दिया है। शनिवार को रांची में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सिरीज़ में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। लगातार दूसरे मैच में हार से इंग्लैंड रैंकिंग में 118 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर आ गया जबकि भारत 119 पॉइंट्स लेकर पहले नंबर पर आ गया है। तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है। 

पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 156 रन का टारगेट रखा। भारतीय बैट्समैन सूझबूझ के साथ खेलते हुए यह टारगेट आसानी से हासिल कर लिए। टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले विराट कोहली ने नॉट आउट 77 रन बनाए। भारत ने 28.1 ओवर में 157 रन बनाए और लगातार दूसरा मैच जीतने में कामयाब रहा। टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शहर के प्रशंसकों से भरे स्टेडियम चौका लगाकर जीत दिलाई। नॉट आउट 77 रन की शानदार पारी के लिए विराट कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया। 

पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 42.2 ओवर में सिर्फ़ 155 रन पर सिमट गई। भारत की सधी हुई बोलिंग और फील्डिंग के सामने इंग्लैंड का कोई भी बैट्समैन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। जो रूट ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ़ से विकेट कीपर कीजवेटर, समित पटेल और डर्नबाग बिना खाता खोले पविलियन लौट गए। इंग्लैंड की शुरू से ही लड़खड़ाई पारी में कैप्टन कुक ने 17, बेल ने 25, पीटरसन ने 17, मॉर्गन ने 10 और ब्रेस्नन ने 25 रन बनाए।

कोई टिप्पणी नहीं: