बिहार में 64वां गणतंत्र दिवस समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया। यहां राज्यपाल देवानंद कुंवर ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित मंत्रिपरिषद के कई सदस्य एवं राज्य के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके पूर्व कुंवर ने मैदान में 19 टुकड़ियों की परेड की सलामी ली।
इस मौके पर नौ विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली गईं। इन झाकियों में बिहार की कला, संस्कृति और विकास तथा गौरवशाली परम्परा को दर्शाया गया। गांधी मैदान पहुंचने के पूर्व राज्यपाल ने कारगिल चौक पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तथा संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें