नीतीश ने किया पतंग महोत्सव का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 जनवरी 2013

नीतीश ने किया पतंग महोत्सव का उद्घाटन


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना के गंगा नदी के गांधी घाट के सामने सबलपुर दियारा जाकर पतंग महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर पतंगबाजी की और इसका आनंद लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। पतंग महोत्सव में भाग लेने आए लोगों को उन्होंने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्ष देशवासियों और राज्यवासियों के लिए सुखद सिद्ध होगा। 


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पतंग महोत्सव प्रांगण में आयोजित फूड पार्क का भी निरीक्षण किया। मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष व्यंजन- खिचड़ी, चूड़ा, चना, तिलकुट, दही एवं भूरे का उन्होंने आनंद लिया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने पूरे बिहारवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार के लोग बड़े उत्साह के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मना रहे हैं। सब मिल-जुलकर नए उत्पादित फसल का आनंद ले रहे हैं। 



उन्होंने पर्यटन विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग ने पिछले वर्ष से सबलपुर दियारा में पतंग महोत्सव का आयोजन प्रारंभ किया है। इस महोत्सव में राज्य एवं देश के बाहर के लोग भी भाग लेने के लिए यहां आ रहे हैं। गंगा नदी से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा नदी की दशा को देखकर रोना आता है। गंगा नदी में एक बड़ा दियारा निकल आया है। फिलहाल इसका उपयोग पर्यटन दृष्टिकोण से किया जा रहा है। इस दियारा पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तथा दियारा को आकर्षक स्वरूप दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है।



इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू, खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: