दिग्विजय सिंह |
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफ़िज़ सईद को 'हाफ़िज़ सईद साहब' कहकर संबोधित किया है. इतना ही नहीं, दिग्विजय सिंह ने हाफ़िज़ सईद के लिए सम्मानजनक संबोधन का भी इस्तेमाल किया है. हालांकि, दिग्विजय सिंह ने ये ज़रूर कहा है कि हाफ़िज़ सईद का आतंकी गतिविधियों में हाथ रहा है लेकिन ये कहते हुए वो हाफ़िज़ सईद साहब बोल गए. दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की यह आदत है.
यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने किसी आतंकी सरगना के लिए सम्मानजनक संबोधन का इस्तेमाल किया हो.. इस पहले वे दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी समझे जाने वाले ओसामा बिन लादेन के लिए भी सम्मानजनक संबोधन का इस्तेमाल कर चुके हैं. उन्होंने एक मौके पर ओसामा को 'ओसामा जी' कहा था. दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस सरकार और पार्टी में और भी कई नेता और मंत्री हैं जिन्होंने आतंक के सरग़नाओं के लिए सम्मानजनक संबोधन का इस्तेमाल किए हैं. आतंकवाद को लेकर भारत पाकिस्तान के रिश्तों पर संसद में बोलते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी हाफ़िज़ सईद के लिए सम्मानजनक संबोधन का इस्तेमाल किया था और हाफ़िज़ सईद को 'श्री हाफिज़ सईद' कहा था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें