प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार शाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। दो भारतीय जवानों की पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा हत्या करने के बाद पाकिस्तान के साथ संबंध सामान्य नहीं रह सकते हैं जैसा कड़ा बयान देने के थोड़ी ही देर बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने बताया कि मुलाकात शाम 5 बजे हुई।
सूत्रों ने मुलाकात के विषय की पुष्टि करने से इनकार कर दिया, फिर भी माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर किए जा रहे संघर्ष विराम का उल्लंघन और 8 जनवरी को दो भारतीय जवानों की हत्या के संबंध में राष्ट्रपति को जानकारी दी है। इससे पहले मनमोहन सिंह ने घोषणा की कि जिन लोगों ने दो भारतीय जवानों की क्रूरतापूर्ण हत्या की उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। इस बर्बरतापूर्ण कृत्य के बाद संबंध सामान्य नहीं रह सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें