आंध्र प्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र के मंत्रियों ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए हस्तक्षेप करने का उनसे आग्रह किया। मुखर्जी, इस समय आंध्र प्रदेश के प्रवास पर हैं। आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री इंदिरा रेड्डी तथा भारी उद्योग मंत्री गीता रेड्डी सहित छह मंत्रियों ने मंगलवार को मुखर्जी से सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति के सरकारी आरामगृह, राष्ट्रपति निलयम में मुलाकात की।
मंत्रियों ने राष्ट्रपति से यह सुनिश्चित कराने की अपील की कि तेलंगाना राज्य के गठन के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग लम्बे समय से अलग राज्य की मांग कर रहे हैं और समय आ गया है जब केंद्र सरकार को उनकी मांग पूरी करनी चाहिए। मुखर्जी ने मंत्रियों से कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर सजग हैं। मंत्रियों ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति ने उन्हें समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है। अपने आठ दिवसीय इस प्रवास के दौरान राष्ट्रपति ने महिलाओं की सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें