भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ने के बीच भारतीय उच्चायुक्त को पाकिस्तान से वापस बुलाने की विपक्ष की मांग को सरकार ने ठुकरा दिया है. सूत्रों के अनुसार सरकार ने राजनाथ की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें कहा गया था कि भारतीय उच्चायुक्त शरत सभरवाल को पाकिस्तान से वापस बुला लिया जाए. कहा जा रहा है कि सरकार जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती है.
इससे पहले भारतीय सेना पर हुए पाकिस्तानी हमले पर भाजपा ने शनिवार को भी कड़ा रुख बनाए रखा. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कायराना हरकत की है. उन्होंने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान से भारतीय उच्चायुक्त को वापस बुला लेना चाहिए और उसके साथ राजनयिक संबंध तोड़ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क ने संघर्ष विराम का बार-बार उल्लंघन किया है. भाजपा नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर हाल की घटनाएं इस बात का सबूत हैं कि पाकिस्तान की मंशा रिश्ते सुधारने की नहीं है.
राजनाथ सिंह सोमवार को पाकिस्तान के हमले में शहीद हुए हेमराज के परिवार से मिलने मथुरा भी जाएंगे. हेमराज के परिजनों का अनशन जारी है. हेमराज का परिवार उसका सिर वापस लाने की मांग कर रहा है. मालूम हो कि आठ जनवरी को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करके पाकिस्तानी सेना ने भारत के लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर सिंह की हत्या कर दी थी. पाक सैनिकों ने सुधाकर का शव क्षत-विक्षत कर दिया था और हेमराज का सिर काटकर ले गए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें