घनसाली से भाजपा विधयक भीमलाल आर्य क्षेत्र की उपेक्षा से आहत लगातार पांच दिनों से कृषि मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं और यहां न तो कृषि मंत्री ने और न ही प्रदेश के किसी अन्य मंत्री ने अभी तक उनकी सुध लेना मुनासिब समझा। वहीं इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा है कि प्रदेश सरकार जब सूबे के विधायकों की ही नहीं सुनवाई कर रही है तो ऐसे में आवाम की समस्याओं को किस स्तर से निपटारा किया जा रहा है यह किसी से भी छिपा हुआ नहीं है।
उन्होंने कहा कि सीएम से मुलाकात कर इस विषय में सकारात्मक पहल करने की अपील की जाएगी। इधर दूसरी ओर विधायक आर्य अपने क्रमिक अनशन पर डटे हुए हैं और वे कल (शनवार) से वे मुख्यमंत्री आवास पर धरने की तैयारी कर चुके हैं। कृषि मंत्री के आवास पर धरने पर बैठे विधायक आर्य क्षेत्रीय बेरोजगारों को रोजगार में प्राथमिकता देने और क्षेत्र की लगातार हो रही उपेक्षा को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।
(राजेन्द्र जोशी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें