विजयवर्गीय को टिप्पणी वापस लेने की हिदायत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 जनवरी 2013

विजयवर्गीय को टिप्पणी वापस लेने की हिदायत


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने नेता और मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को वह टिप्पणी वापस लेने की हिदायत दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो महिलाएं लक्ष्मण रेखा के अंदर नहीं रहतीं, उन्हें उसकी कीमत चुकानी पड़ती है। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पार्टी इस टिप्पणी से सहमत नहीं है और इससे अपने को अलग करती है। पार्टी ने उनसे कहा है कि कृपया टिप्पणी वापस ले लें।"

विजयवर्गीय ने कहा था, "एक ही शब्द है- मर्यादा। मर्यादा का उल्लंघन होता है, तो सीता-हरण हो जाता है। लक्ष्मण-रेखा हर व्यक्ति की खींची गई है। उस लक्ष्मण रेखा को कोई भी पार करेगा, तो रावण सामने बैठा है, वो सीता-हरण करके ले जाएगा।" विजयवर्गीय की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 दिसम्बर की रात छह आतताइयों ने 23 वर्षीय युवती के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था और उसे बेरहमी से पीटा था। घटना के 13 दिन बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से ही दिल्ली सहित देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: