भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने नेता और मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को वह टिप्पणी वापस लेने की हिदायत दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो महिलाएं लक्ष्मण रेखा के अंदर नहीं रहतीं, उन्हें उसकी कीमत चुकानी पड़ती है। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पार्टी इस टिप्पणी से सहमत नहीं है और इससे अपने को अलग करती है। पार्टी ने उनसे कहा है कि कृपया टिप्पणी वापस ले लें।"
विजयवर्गीय ने कहा था, "एक ही शब्द है- मर्यादा। मर्यादा का उल्लंघन होता है, तो सीता-हरण हो जाता है। लक्ष्मण-रेखा हर व्यक्ति की खींची गई है। उस लक्ष्मण रेखा को कोई भी पार करेगा, तो रावण सामने बैठा है, वो सीता-हरण करके ले जाएगा।" विजयवर्गीय की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 दिसम्बर की रात छह आतताइयों ने 23 वर्षीय युवती के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था और उसे बेरहमी से पीटा था। घटना के 13 दिन बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से ही दिल्ली सहित देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें