सैनिकों की हत्या अक्षम्य अपराध : सेना प्रमुख - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 जनवरी 2013

सैनिकों की हत्या अक्षम्य अपराध : सेना प्रमुख


सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई दो भारतीय सैनिकों की हत्या एक भयानक और अक्षम्य अपराध है। उन्होंने कहा कि उनके जवानों के पास जवाबी कार्रवाई का अधिकार सुरक्षित है। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, "जो उन्होंने (पाकिस्तान) किया है वह सैन्य परम्परा के विरुद्ध है। मैं तह-ए-दिल से उन सैनिकों के परिजनों के साथ हूं, जिनकी हत्या कर दी गई और उनके शव क्षत-विक्षत कर दिए गए थे। यह भयानक और अक्षम्य कृत्य है। सैनिकों का सिर, धड़ से अलग करना अस्वीकार्य है।"

सिंह ने कहा कि भारतीय सेना संघर्ष विराम का यथासम्भव पालन करेगी। उन्होंने कहा, "जबतक सम्भव हो सकेगा, हम संघर्ष विराम का पालन करेंगे। हमारे पास उचित समय पर जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है।" जनरल सिंह ने कहा, "नियंत्रण रेखा पर कमांडर एक बड़ा काम कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि नियंत्रण रेखा पर हमारे कमांडर आक्रामक बने रहें। उन्हें यह समझ में आना चाहिए कि पूरा सैन्य अमला उनके पीछे है।"

जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर छह जनवरी को भारतीय सैनिकों द्वारा की गई कथित गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाई तनाव बढ़ गया है। इसके दो दिनों बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने आठ जनवरी को दो भारतीय सैनिकों की जम्मू एवं कश्मीर के पूंछ जिले में मेंढर सेक्टर में हत्या कर दी थी और उनके शव क्षत-विक्षत कर दिए थे। ये दोनों सैनिक राजपूताना राइफल्स के लांस नायक सुधाकर सिंह और लांस नायक हेमराज थे।

कोई टिप्पणी नहीं: