जिस वक्त देश बहादुर बेटी की मौत का गम मना रहा था, उसी वक्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के कुछ नेता डांसरों पर पैसे लुटा रहे थे। दरअसल तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना में एक डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां पर कुछ नेताओं ने मस्ती करते हुए पैसे लुटाए। ये आयोजन स्थानीय पुलिस स्टेशन के ठीक सामने हुआ। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने इसे स्पॉन्सर किया था और जिला परिषद के सदस्य मीर ताहीर अली इसके आयोजक थे। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने दिल्ली गैंगरेप की कड़ी निंदा की थी और पीड़िता के परिवार के प्रति संवेदना जताई थी लेकिन उनकी पार्टी के वर्कर डांसरों पर पैसे लुटाते नजर आए।
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने इस आयोजन को गलत बताते हुए इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे टीएमसी कार्यकर्ता थे या अन्य लोग ये पता लगाने की जरूरत है। टीएमसी इस तरह के आयोजन को समर्थन नहीं देती। जो भी इस आयोजन के लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि पार्टी ऐसे मसलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें