भारतीय सीमा के भीतर घुसकर पाकिस्तान द्वारा पुंछ में नियंत्रण रेखा में भारतीय सेना के गश्ती दल पर किये गये कायरता पूर्ण हमले के विरोध में युवा संपर्क संगठन के कार्यकर्ताओं ने हमले का विरोध करते हुए पाकिस्तान का झंडा फूंककर केन्द्र सरकार से पाकिस्तान से सभी रिश्ते समाप्त किये जाने का अनुरोध किया। संगठन से जुडे हुए कार्यकर्ता यहां धर्मपुर चौक पर पहंुचे और वहां पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका झंडा पफूंका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की रणनीति तैयार की जायेगी और इसके लिए सभी से एकजुटता का परिचय देते हुए आगे आने का आहवान किया गया। इस दौरान वक्तााओं ने कहा कि आज के परिवेश में पाकिस्तान के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की जरूरत है और इसके लिए केन्द्र सरकार को हरसंभव कार्यवाही की जानी चाहिए। वक्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान से आज के परिवेश में किसी भी प्रकार का कोई रिश्ता नहीं रखा जाना चाहिए और दोस्ती को भी समाप्त किये जाने की जरूरत है।
वक्ताओं का कहना है कि सरकार कितने जवानों की मौत पर चुप बैठेगी देश की संसद पर हमले के आरोपी को पालने वाली सरकार देश के सैनिकों की हत्यारी साबित हो रही है और यदि सरकार ऐसे की कृत्य करती रही तो देश की जनता में असंतोष फैल जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि यह कायरतापूर्ण कार्यवाही पाकिस्तान के नपुंसक होने का प्रमाण है। पाकिस्तान की नीतियां दोगली है, भारत सरकार कंुभकर्णी की नींद में सोई हुई है और कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण के नाम पर देश को शर्मसार करने में तुली है। उनका कहना है कि जब तक पाक के नापाक इरादे न बदलंे उससे व्रिफकेट मत खेलों कोई संबंध मत रखों लेकिन राष्ट्र का सम्मान बेचने में तुली कांग्रेस को देश की कोई परवाह नहीं है। वक्ताओं का कहना है कि सरकार दोनों देश के संबंध बनाने के लिए लगातार देश का अपमान करवा रही है। उनका कहना है कि पहले रहमान मलिक से ओछी बाते सुनकर उसका सम्मान करना फिर पाकिस्तान की टीम के साथ क्रिकेट मैच खेलना और अब भारतीय सैनिकों की हत्या करवाना इन सब की दोषी देश पर शासन कर रही है यूपीए सरकार को अब चेतना होगा।
वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए तथा पाकिस्तान को इसका मुंहतोड जवाब देना चाहिए जिससे पाकिस्तान को कडा सबक मिल सके। सिर्फ पाकिस्तान के साथ मैत्री की बातें करने से कुछ नहीं होगा पाकिस्तान द्वारा हमारे देश के विरूद्ध जो भी घटना घटित की जाती है उसका हमारी सरकार को मुंहतोड़ जबाव देना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान ने कभी हमारे देश के साथ मित्रता नहीं निभाई है। उनका कहना है कि देश की सुरक्षा से खिलवाड करने वाली कांग्रेस सरकार जिस प्रकार से सीमा पार की गतिविधियों की अनदेखी कर रही है वह चिंता का विषय है। वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान की कायरतापूर्ण कार्यवाही का जितना विरोध् किया जाये वह कम है। वक्ताओं का कहना है कि भारत को इसका जवाब देना होगा। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। पाक का झंडा फूंकने वालों में शुभम सिमल्टी, राजेन्द्र गडिया, पंकज, नीरज, राजेश बडोनी, नवल किशोर, नीरज गुसांई, अंकित संुदरियाल, रूपेश कुमार, शंकर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
(राजेन्द्र जोशी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें