सोमदेव देवबर्मन के नेतृत्व वाले बगावती खिलाड़ियों के दल से सुलह नहीं होने के बाद अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने शुक्रवार को एक से तीन फरवरी तक दक्षिण कोरिया के साथ होने वाले डेविस कप मुकाबलों के लिए एकदम नई टीम चुनी है। इससे पहले, एआईटीए ने खिलाड़ियों को चयन के लिए उपस्थित होने के लिए शुक्रवार तक की समय सीमा तय की थी।
एस.पी.मिश्रा टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान होंगे। लिएंडर पेस, वी. एम. रणजीत, विजयंत मलिक, पूर्व राजा टीम में शामिल हैं, जबकि अश्विन विजयाराघवन और अर्जुन खड़े को अतिरिक्त खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। ज्ञात हो कि आठ खिलाड़ियों ने अपनी मांगों के पूरी नहीं होने पर डेविस कप के बहिष्कार की धमकी दी थी।
देवबर्मन, महेश भूपति, रोहन बोपन्ना और पांच अन्य खिलाड़ियों ने एआईटीए के खिलाफ एक बयान पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें कहा गया था, "डेविस कप टीम के प्रबंधन में इस तरह की चीजों को क्या वे भारतीय टेनिस के सुधार की कोशिश कहेंगे।"
खिलाड़ियों की मांग इस प्रकार है :-
1. पर्याप्त अभ्यास के लिए बराबरी के छह खिलाड़ियों का चयन।
2. घर में खेले जाने वाले मैचों के स्थान और मैदान की सतह चुनने की प्रक्रिया में सभी सक्रिय खिलाड़ियों की भागीदारी।
3. टीम प्रबंधन में एक साझा फिजियोथेरेपिस्ट और कोच का शामिल होना।
4. डेविस कप ईनामी राशि के वितरण के लिए संशोधित समझौता करना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें