भारत और जर्मनी के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों की समाप्ति पुणे में हो रही है और इसके तहत 11 जनवरी से दस दिवसीय इंडो-जर्मन अर्बन मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दोनों देशों के बेहतरीन एवं नए डिजायन प्रदर्शित किए जाएंगे। आयोजकों में से एक मैक्स मूलर भवन के निदेशक फोलिका नाथर ने कहा कि इन कार्यक्रमों में भारतीय और जर्मन शहरों में बदलाव की गति से उत्पन्न चुनौतियों की ओर विशेष ध्यान दिया गया है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरूआत सितंबर 2011 में हुयी और ये 2013 में भी जारी रहेंगे। इन कार्यक्रमों में राजनीति, कारोबार, विज्ञान, संस्कृति, शिक्षा, ऐतिहासिक संबंधों के अलावा अन्य कई क्षेत्रों को रेखांकित किया गया है।इंडो-जर्मन अर्बन मेला की शुरुआत पिछले साल मुंबई से हुई थी और उसके बाद बंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली में इसका आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की समाप्ति पुणे में होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें