सेना के एक कमांडर ने मंगलवार को बताया कि जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर न तो युद्ध जैसी स्थिति और न ही शांति जैसा माहौल है। उत्तरी कमान के पास नियंत्रण रेखा के लिए पर्याप्त सैन्य बल होने का उल्लेख करते हुए जनरल के.टी. परनाइक ने कहा कि सेना के पास ‘इस स्थिति (न युद्ध न शांति) से सतर्क होने तक’ की तैयारी रहती है।
जनरल ने कहा कि उन्होंने नियंत्रण रेखा की निगरानी कर रहे जवानों को ‘सावधान’ रहने की हिदायत दी है। यदि उकसाऊ कार्रवाई होती है तो उसका जवाब देना हमारे ध्यान में है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना का निचला स्तर अहंकार में चूर नजर आता है। वे हमारे सैनिकों को कहीं भी और हर जगह चोट पहुंचाने की फिराक में रहते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना इस बात को लेकर हताश है कि आतंकवादियों की बड़ी घुसपैठ में उसे सफलता नहीं मिल पा रही है और जम्मू एवं कश्मीर में स्थिति बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण नजर आती है। जनरल परनाइक ने कहा कि सोमवार को ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तानी प्रतिनिधि लिखे हुए स्क्रिप्ट के साथ पहुंचे थे। उनका हाव-भाव अड़ियल था और वे कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे। वे सब सिरे से इनकार करने की सोच कर आए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें