राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में 35 जिला घूमकर आरा आये हैं। यात्रा खत्म होने के बाद पटना में रैली करेंगे। अभी खरमास बाद तारीख तय करेंगे और बुलाएंगे। ये बातें उन्होंने शुक्रवार को स्थानीय वीर कुंवर सिंह मैदान में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा में जुटी भारी भीड़ से उत्साहित श्री प्रसाद ने कहा कि साथ दीजिए नीतीश को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे राज में जो भी फरियाद लेकर जाते थे उनकी बातें सुनते थे और हल करते थे। राजद प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार कहते फिर रहे हैं कि पांच लाख टीचर बहाल कर दिये। यह कैसी बहाली है कि नौजवानों को नौकरी के नाम पर महज छह हजार रुपये दिये जा रहे हैं, जबकि इसी काम के लिये उसी स्कूल में एक शिक्षक को 25 हजार मिलता है।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डा. कांति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि रोड मैप बना रहे हैं। क्या है कृषि रोड मैप कि न तो खेतों को पानी मिल रहा है न खाद, बीज। बिहार में लगातार अपराध हो रहा है और मुख्यमंत्री कहते हैं कि कानून अपना काम कर रहा है। पूर्व मंत्री व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जब 1990 में लालू प्रसाद की सरकार थी तो नीतीश कुमार साथ थे। 1997 में साथ छोड़कर चले गये कि अब जंगल राज हो गया है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर फेल है। भ्रष्टाचार चरम पर है। हमारी सरकार में जब एक कार्यकर्ता डीएम के पास जाता था तो डीएम को लगता था कि लालू आये हैं। इस सरकार में अफसरों के पास जनप्रतिनिधियों की कोई अहमियत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो यह आपकी सरकार होगी और शासन आपका होगा। पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ने कहा कि इस सरकार में विकास के पैसे खर्च नहीं हो रहे हैं। विधायक भाई दिनेश ने कहा कि जगदीशपुर की धरती से परिवर्तन यात्रा का शंखनाद हो चुका है। उन्होंने किसानों, नौजवानों एवं मजदूरों से सत्ता परिवर्तन के लिये तैयार रहने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें