बिहार में हर महीने मनेगा खाद्यान्न दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 जनवरी 2013

बिहार में हर महीने मनेगा खाद्यान्न दिवस


बिहार में प्रत्येक महीने के आखिरी तीन दिन खाद्यान्न दिवस के रूप में मनाए जाएंगे। प्रत्येक दिन गोदामों से खाद्यान्न के उठाव की सूचना ई-मेल के माध्यम से राज्य खाद्य निगम एवं विभाग को भेजी जाएगी। राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि फूड कैलेण्डर को लागू करने की कार्य योजना पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में फूड कैलेन्डर के अनुरूप खाद्यान्न का उठाव हो सके इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाए रखेगें एवं इसकी नियमित समीक्षा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। प्रत्येक दिन खाद्यान्न के उठाव की सूचना ई-मेल के माध्यम से राज्य खाद्य निगम एवं विभाग को भेजी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने खाद्यान्न दिवस के आयोजन का निर्देश इस मंशा के साथ दिया है कि सभी उपभोक्ताओं को खाद्यान्न निश्चित रूप से उपलब्ध कराया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य के सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे खाद्यान्न दिवस के आयोजन की तिथियों को भ्रमणशील रहें एवं खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराएं। निगम से खाद्यान्न का उठाव किए जाने की सूचना एसएमएस़ द्वारा पंचायत की निगरानी समिति के सदस्यों को भी दिया जाएगा। राज्य में धान की खरीद के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि 30 लाख टन लक्ष्य के विरूद्घ अब तक 70 हजार टन धान की खरीदी की गई है। क्रय केन्द्रों पर तराजू- मीटर, बोरा और राशि की समुचित व्यवस्था की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: