सरकारी विमानन कम्पनी, एयर इंडिया को एक रिपोर्ट में दुनिया की तीसरी सबसे असुरक्षित विमानन कम्पनी बताया गया है। दुनिया भर में विमान दुर्घटनाओं पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट की एक रिपोर्ट में पहली और दूसरी असुरक्षित कम्पनियों में चाइना एयरलाइंस और टीएएम एयरलाइंस को रखा गया है। हैम्बर्ग स्थित जेट एयरलाइनर क्रैश डाटा इवेल्युशन सेंटर (जेएसीडीईसी) द्वारा तैयार 60 विमानन कम्पनियों की एक सूची में एयर इंडिया को 58वें स्थान पर रखा गया है।
जेएसीडीईसी सुरक्षा रैंकिंग 2012 में दुनिया की सबसे सुरक्षित विमानन कम्पनी रही फिनएयर। इसके बाद रहे क्रमश: एयर न्यूजीलैंड, कैथे पैसेफिक और एमीरेट्स। सूची में शीर्ष पर रही नौ कम्पनियों में से किसी भी कम्पनी का एक भी विमान पिछले 30 सालों में दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ। उत्तर अमेरिका की एक भी कम्पनी शीर्ष 10 में नहीं रही, लेकिन वे निकृष्ट 10 में भी नहीं रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें