राजस्थान के एक सामुदायिक पंचायत ने समुदाय की 20 वर्षीया महिला और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया। महिला ने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के साथ विवाह से इंकार कर दिया था जबकि 15 वर्ष पहले उसकी सगाई व्यक्ति से हो गई थी। गुरूवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। राजधानी जयपुर से 400 किमी दूर पाली जिले के खिनवाड़ा में यह घटना हुई। पंचायत ने महिला के परिवार पर 63,000 रूपये का जुर्माना लगाया है। गांव वालों को महिला के परिवार के साथ उठने बैठने और सामाजिक समारोहों में उनको आमंत्रित न करने की हिदायत दी गई है।
महिला ने खिनवाड़ा पुलिस थाने में बुधवार को पंचायत के कुछ सदस्यों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "महिला की पांच साल की उम्र में पास ही के गांव के एक लड़के से सगाई कर दी गई थी। उसके आग्रह पर पहचान गुप्त रखी गई है।" पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में लड़के की मानसिक अस्थिरता का पता चलने के बाद लड़की और उसके परिवार वालों ने विवाह से इंकार कर दिया था।
पंचायत के फरमान के बाद बहिष्कृत परिवार को सार्वजनिक नल से पानी लेने और किराने के दुकान से सामान लेने पर रोक लगा दी गई है। अधिकारी ने कहा, "हमने पंचायत के कुछ सदस्यों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है जिनमें हिम्मतराम, हजारीराम, ओगरा राम, मंगाराम, भानाराम चेलाराम और मिश्री लाल शामिल हैं।"
1 टिप्पणी:
देश में पागल कूट-कूट के भरे है, ऐसी ही बेवकूफों वाली तुच्छ हरकते करेगे !
एक टिप्पणी भेजें