पाक के प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच स्थगित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 जनवरी 2013

पाक के प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच स्थगित


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ से सम्बंधित भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के एक अधिकारी की मृत्यु की जांच पूरी होने तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। रेंटल बिजली परियोजना से सम्बंधित भ्रष्टाचार के इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। जीयो न्यूज के मुताबिक एनएबी के अध्यक्ष एडमिरल (सेवानिवृत्त) फसीह बुखारी ने कहा कि कामरान फैजल की मृत्यु की जांच जब तक पूरी नहीं हो जाती है, तब तक रेंटल बिजली संयंत्र मामले की जांच स्थगित रहेगी।

देश की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी एनएबी के सहायक निदेशक कामरान फैजल रेंटल बिजली संयंत्र (आरपीपी) मामले की जांच करने वाली टीम में शामिल था। उसे 18 जनवरी को अपने घर में झूलता पाया गया। बुखारी ने एक बयान में कहा कि एनएबी के जांच अधिकारियों को अपनी सुरक्षा के लिए हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को धमकी मिल रही हो या जिन पर दबाव डाला जा रहा हो, उन्हें सुरक्षा दी जाएगी।

शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यदि जांच असंतोष जनक रहेगी तो वे फिर से जांच की पहल कर सकते हैं। पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के मामले में प्रधानमंत्री अशरफ की संलिप्तता पर 15 जनवरी को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया। अशरफ पर आरोप है कि जब वह जल और विद्युत मंत्री थे तो उन्हें रेंटल बिजली परियोजना के आवंटन में नियमों को तोड़ा था। अदालत ने अशरफ के साथ 16 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने का आदेश दिया, जिनमें पूर्व मंत्री और अधिकारी शामिल हैं।

अदालत ने भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी को आदेश दिया कि वह ध्यान रखे कि कोई भी आरोपी देश से भाग न सके। अदालत ने रेंटल बिजली परियोजनाओं को अवैध घोषित कर दिया है और उन्हें बंद करने का आदेश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: