प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि महंगाई रोकने के लिए आगामी वित्त वर्ष में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। यहां चल रहे चिंतन शिविर के अंतिम दिन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में अपने विचार रखते हुए मनमोहन ने कहा कि मूल्य वृद्धि की मूल वजह कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि रही है।
मनमोहन ने कहा कि इसका एक दूसरा कारण सरकार द्वारा किसानों के हित में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, "मुख्य कारण पेट्रोलियम पदार्थो के अंतर्राष्ट्रीय मूल्य में हुई वृद्धि है। दूसरा कारण किसानों के हित में फसलों के समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि है।" उन्होंने कहा कि 2013-14 में मूल्य वृद्धि से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें