दिल्ली गैंगरेप मामला,चार्जशीट दाखिल. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 जनवरी 2013

दिल्ली गैंगरेप मामला,चार्जशीट दाखिल.


दिल्ली गैंगरेप केस में साकेत फास्ट ट्रैक कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ ही चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट पर कोर्ट 5 जनवरी को संज्ञान लेगा। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आज 650 में से 33 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में 16 दिसंबर की वारदात के बारे में विस्तार से लिखा गया है। इसके बाद पुलिस ने अपने इन्वेस्टिगेशन की जानकारी दी है। इसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह बस की पहचान की गई। आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। चार्जशीट में पुलिस ने ये भी बताया है कि खुद को नाबालिग बताने वाला ही रेप कांड का सूत्रधार है।

पुलिस ने चार्जशीट में ये बताया है कि उनके पास इन आरोपियों के खिलाफ क्या क्या फिजीकल एविडेंस है। इन्हें साबित करने के लिए पुलिस ने जो भी फॉरेंसिक जांच कराए हैं उनकी इस चार्जशीट में शामिल है। इसमें सभी 6 आरोपियों के डीएनए टेस्ट का ब्यौरा है। चार्जशीट के मुताबिक सभी छह आरोपियों के डीएनए टेस्ट पॉजिटीव आए हैं। इसके अलावा पवन और विनय का कबूलनामा भी चार्जशीट में शामिल है। चार्जशीट में पीड़ित के मौत के पहले के बयान को मुख्य बयान बनाया गया है। इसके अलावा उसके दोस्त को मुख्य गवाह बनाया गया है। चार्जशीट में गवाहों की लंबी चौड़ी लिस्ट है। चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है। पुलिस ने कुल नौ धाराओं के तहत चार्जशीट तैयार की है।

कोई टिप्पणी नहीं: