शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल की हवा खा रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके विधायक बेटे अजय चौटाला को दस-दस साल की सजा सुनाई है। आज चौटाला के समर्थक रोहिणी कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा कर रहे हैं। उन्हें हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं। हंगामा लगातार जारी है।
सजा का ऐलान मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने किया। इससे पूर्व 16 जनवरी को कोर्ट ने इस मामले में चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला समेत 55 लोगों को घोटाले का दोषी पाया था। इन 55 लोगों में दो आईएएस अधिकारी और चौटाला के राजनीतिक सलाहकार भी शामिल हैं। मामला साल 2000 का है, जिस दौरान ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री थे। उनके कार्यकाल में 3206 टीचरों की भर्ती की गई, जिसमें तमाम नियम कानूनों की अनदेखी की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें