उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध प्रयाग तीर्थ इलाहाबाद में महाकुंभ मेले के दौरान आतंकी हमला हो सकता है. 14 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेले से पूर्व इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने अलर्ट जारी किया है कि आतंकवादी इस दौरान हमला करने की फिराक में हैं.
आईबी ने सरकार से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए भी कहा है. आईबी के मुताबिक आतंकवादी कुंभ स्नान के लिए इलाहाबाद जाने वाले लोगों के अलावा, बड़े नेताओं को भी निशाना बना सकते हैं.
केंद्रीय एजेंसियां भी कुंभ मेले पर नजर रख रही हैं. करीब 55 दिन तक चलने वाले महाकुंभ मेले में इस दौरान एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों के इलाहाबाद पहुंचने की संभावना है. कुंभ मेले के दौरान लोगों का सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं आईबी के अलर्ट के बाद खासी सतर्कता बरती जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें