श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे बोधगया आएंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 जनवरी 2013

श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे बोधगया आएंगे


श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे अगली आठ फरवरी को बौद्ध धर्म सम्प्रदाय के प्रसिद्ध स्थल बोधगया आएंगे। इस क्रम में वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति मुख्यमंत्री से मिलकर बिहार के विकास तथा कई और मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि राजपक्षे बुद्ध की ज्ञानस्थली पर पहुंचकर श्रीलंका की तरक्की और विश्व शांति के लिए प्रार्थना और पूजा करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका से लाखों बौद्ध श्रद्धालु और पर्यटक प्रतिवर्ष महात्मा बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया आते हैं और राजगीर घूमकर वापस श्रीलंका लौट जाते हैं। गौरतलब है कि बिहार के गया जिले के बोधगया स्थित 1500 वर्ष पुराना महाबोधि मंदिर बौद्ध धर्म का पवित्रतम स्थल माना जाता है। वर्ष 2002 मे यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत स्थल घोषित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: