दक्षिण भारत में पहली बार बनी कर्नाटक की बीजेपी सरकार फिर नाटकीय घटनाक्रमों में उलझ गई है. राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से आगामी 4 फरवरी को बहुमत साबित करने का आदेश दिया है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि हमारे पास स्पष्ट बहुमत है और हम निर्धारित तारीख को सदन में बहुमत साबित करेंगे.
इससे पहले दो मंत्रियों के इस्तीफा देने तथा 11 अन्य विधायकों के विधानसभा से इस्तीफा देने के निर्णय की पृष्ठभूमि में कर्नाटक के राज्यपाल ने गत मंगलवार को कहा था कि यदि राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हुआ है तो वह कार्रवाई करने के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि वह जगदीश शेट्टार सरकार को परेशान नहीं करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि गुरूवार को मुख्यमंत्री से बातचीत हुई और मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में कुछ भी दिक्कत नहीं है.
राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें शासन व्यवस्था अच्छी तरह चलाने का आश्वासन दिया और अपराध एवं भ्रष्टाचार कम करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी भी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें