मगध मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर द्वारा यहां के ग्रेड ए नर्स के साथ गाली-गलौज और मारपीट का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को पीड़िता प्रियंका कुमारी ने वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर न्याय के लिए फरियाद की है। बताया जाता है कि गाली-गलौज और मारपीट की घटना शनिवार को इमरजेंसी वार्ड में घटी है। मगध मेडिकल अस्पताल के ग्रेड ए नर्स प्रियंका कुमारी ने आरोप लगाया है कि इमरजेंसी वार्ड में डय़ूटी के दौरान जूनियर डॉक्टर अंतु कुमार चौधरी ने गाली गलौज और मारपीट किया है।
यह घटना शनिवार को दिन में 12 बजे की है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक और मेडिकल थाना को दिया गया था, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता प्रियंका कुमारी और उसके पति ने बताया कि इसकी शिकायत डीआईजी और एसपी से की गयी है। इस संबंध में मगध मेडिकल अस्पताल के उपाधीक्षक डा. एनके पासवान ने बताया कि जूनियर डॉक्टर और ए ग्रेड नर्स के साथ विवाद होने की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनो पक्षों को बुलाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें