डीयू कैंपस स्थित मिरांडा हाउस में लगभग 150 छात्राओं को दिल्ली पुलिस ने डूसू के सहयोग से सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी। इन छात्राओं को यह दिखाया गया कि वह बस में सफर करते समय या फिर सड़क पर चलते समय किस तरह मनचलों को सबक सिखा सकती हैं। इससे संबंधित जानकारी उन्हें कुछ दस्तावेजों के माध्यम से भी दी गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस के साथ ही छात्राओं को भी सक्षम होने की आवश्यकता है।
इसे ध्यान में रखते हुए डीयू की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके तहत मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने डूसू के सहयोग से मिरांडा हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें 150 छात्राओं को ट्रेनिंग देने वाले अधिकारियों ने दिखाया कि वह किस तरह मुश्किल समय में बदमाशों को सबक सिखा सकती हैं। पुलिस ने उन्हें कुछ दस्तावेज दिए, जिनमें सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की जानकारी के साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर भी बताए गए हैं। पुलिस अब उन सभी छात्राओं को ट्रेनिंग देगी, जो सेल्फ डिफेंस के लिए खुद तैयार होना चाहती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें