पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एकबार फिर युद्धविराम का उल्लंघन करते जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी की, जिसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। सेना के अधिकारी ने रविवार को बताया कि पूंछ जिले की कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से शनिवार को रात 10 बजे गोलीबारी शुरू हुई, जो मध्यरात्रि तक चलती रही।
सेना ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने एलओसी पर वर्ष 2003 से लागू युद्धविराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तानी सेना ने हमले में मध्यम तथा भारी मशीनगनों का इस्तेमाल किया। इस गोलीबारी में भारतीय पक्ष को जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है। बताया जाता है कि आठ जनवरी के बाद से पाकिस्तान की ओर से यह सातवीं बार युद्धविराम का उल्लंघन है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें