उदयपुर 5 जनवरी 2013।, श्री तारक गुरु जैन ग्रंथालय, उदयपुर की ओर से निरन्तर दूसरे वर्ष ‘‘श्री गुरु पुष्कर देवेन्द्र जैन कैलेण्डर 2013’’ का प्रकाशन किया गया है। श्रमण संघीय सलाहकार श्री दिनेशमुनि जी के मार्गदर्शन में तैयार इस बहुरंगी आकर्षक केलेण्डर के प्रेरक हैं डाॅ. द्वीपेन्द्र मुनि जी एवं डाॅ. पुष्पेन्द्र मुनि जी म.। इस कैलेण्डर में तीर्थंकरों के पंच कल्याणक पर्व, जैन एवं श्रमण संघीय पर्व, लौकिक एवं राष्ट्रीय पर्व तथा देश के प्रमुख नगरों के मानक समय के अनुसार पच्चक्खाण मार्गदर्शिका दी हुई है। देशभर में निशुल्क वितरित इस कैलेण्डर में लौकिक एवं राष्ट्रीय पर्वों में उन जैन विभूतियों का उल्लेख भी किया गया है, जिनका राष्ट्रीय जीवन में उल्लेखनीय योगदान रहा। कैलेण्डर के पीछे की ओर भी विविध यंत्र, मंत्र, नक्षत्र-विचार, मुहूर्त, राशि-फल के अलावा युगप्रधान आचार्य श्री अमरसिंहजी म. सा. की परम्परा के प्रमुख सन्तों के जीवन की प्रमुख तिथियों का उल्लेख किया गया है। श्री राजकुमार बापना द्वारा सम्पादित यह कैलेण्डर कई बातों में विशिष्ट है।
जिस महानुभाव को कैलेण्डर की आवश्यकता हो वह पत्र द्वारा मंगवा जा सकता है पत्र में पूर्ण नाम, पता (पिनकोड सहित) फोन न., मोबाईल नम्बर लिखकर श्री तारक गुरु जैन ग्रन्थालय, गुरु पुष्कर मार्ग (शास्त्री सर्कल) उदयपुर (राजस्थान) 313001 पर भेजें। अथवा ईमेल करें - tguru1966@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें