जम्मू एवं कश्मीर में निर्वाचित सरपंचों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला रविवार को राज्य में सरपंचों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। बारामूला जिले में एक सरपंच की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या करने के एक दिन बाद शनिवार को आतंकवादियों ने सोपोर के नजदीक एक महिला सरपंच को गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गईं।
अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों तथा पार्टी के सदस्यों के साथ जम्मू में होने वाला रात्रिभोज रद्द कर दिया, ताकि वह बैठक के लिए श्रीनगर जा सकें। अधिकारियों के मुताबिक, अब्दुल्ला सरपंचों की सुरक्षा को लेकर 'बेहद गम्भीर' हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें