सोशल नेटवर्क घटाता है आत्मसंयम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 जनवरी 2013

सोशल नेटवर्क घटाता है आत्मसंयम


फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्क वेबसाइटों का अधिक इस्तेमाल करने वालों को थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए। एक अध्ययन के मुताबिक इनके अधिक उपयोग से आपको गौरव महसूस हो सकता है, लेकिन आपके आत्मसंयम में कमी आ सकती है। अध्ययन के मुताबिक यह प्रभाव उन लोगों में साफ देखा गया, जो सोशल नेटवर्क वेबसाइट के जरिए मुख्यत: घनिष्ठ मित्रों से ही जुड़े होते हैं। शोध पत्रिका जर्नल ऑफ कंज्यूमर रिसर्च के मुताबिक, ऐसे लोगों का बॉडी मास इंडेक्स (किसी व्यक्ति की लम्बाई के मुकाबले उसके वजन का अनुपात) अधिक होता है और इनपर क्रेडिट कार्ड का कर्ज भी अधिक होता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ बिजनेस एंड कॉलेज ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के सहायक प्रोफेसर और अध्ययन के सह-लेखक एंड्र्यू टी. स्टीफेन ने कहा, "हमारी जानकारी में यह पहला शोध है, जिसमें पता चला है कि ऑनलाइन सोशल नेटवर्क का उपयोग करने से आत्मसंयम में गिरावट आ सकती है।" पिट्सबर्ग के बयान के मुताबिक स्टीफेन के साथ अन्य सह-लेखक थे कोलम्बिया बिजनेस स्कूल के विपणन विषय के सहायक प्रोफेसर कीथ विलकॉक्स।

अध्ययन में पांच अलग-अलग अध्ययनों के निष्कर्षो को शामिल किया गया था। इनमें कुल 1,000 से अधिक अमेरिकी फेसबुक उपयोगकर्ताओं से पूछताछ की गई थी। स्टीफेन और विलकॉक्स ने कहा कि यह अध्ययन नीति निर्माताओं के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सामाजिक व्यवस्था और बेहतरी में आत्मसंयम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

उन्होंने कहा, "सोशल नेटवर्क उपयोग पर और अधिक अध्ययन करना मुनासिब होगा, ताकि इस बात को अच्छी तरह समझा जा सके कि नकारात्मक मनोविज्ञान और सामाजिक घटनाक्रमों का नकारात्मक असर किस समूह पर सर्वाधिक होगा।"

कोई टिप्पणी नहीं: