बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष नितिन गडकरी का दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनना तय हो गया है. गडकरी को दोबारा अध्यक्ष बनाने के लिए चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. बीजेपी का अध्यक्ष चुनने के लिए दो हजार लोगों की सूची तैयार की जा चुकी है.
बीजेपी के मुख्य चुनाव अधिकारी थावरचंद गहलोत ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में आए और चुनाव की नौबत आई तो चुनाव की तारीख का एलान होगा.
गहलोत ने कहा, "अगर एक ही नामांकन आया तो उसे निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा. अगर एक से ज्यादा नामांकन आए तो चुनाव की तिथि का एलान किया जाएगा और राज्यों की राजधानी में वोटिंग होगी, जैसा कि होता आया है."
भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद ये आशंका पैदा हुई थी कि शायद गडकरी को दोबारा अध्यक्ष बनाने से बीजेपी परहेज करेगी लेकिन अब साफ हो गया है कि गडकरी पर लगे आरोपों को पार्टी ने तवज्जो नहीं दी है. गडकरी को दोबारा अध्यक्ष बनाने के लिए बीजेपी ने पार्टी के संविधान में भी संशोधन किया था लेकिन गडकरी पर भ्रष्टाचार लगने के बाद गडकरी का अध्यक्ष बनना मुश्किल लग रहा था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें