हरियाणा में हत्या का आरोप झेल रहे हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। चौधरी ने विधानसभा के अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुतैल के सामने शपथ ग्रहण की। चौधरी के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। उन्हें अम्बाला जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच शपथ ग्रहण समारोह के लिए लाया गया जहां उनके कई समर्थक मौजूद थे।
उन पर हरियाणा के पंचकूला में 22 नवम्बर को 24 वर्षीया महिला की हत्या का आरोप है। शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा, "यह मेरे राजनीतिक विरोधियों का राजनीतिक षडयंत्र है। मैं निर्दोष हूं।" जब उनसे अपराध स्वीकार लेने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा, "यह पुलिस का तथ्य है। मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है। मैंने अपराध की बात कभी नहीं कबूली।"
उन्होंने कहा, "मैं बतौर विधायक काम करना जारी रखूंगा। लोग तो जेल के अंदर से चुनाव भी लड़ते हैं। मैंने बतौर विधायक अपनी प्राथमिकताओं की सूची अध्यक्ष के सामने रखी है।" चौधरी ने आठ जनवरी को पंचकूला अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। उस दिन अन्य विधायकों ने शपथ ग्रहण की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें