कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर अखिलेश यादव सरकार पर हमला करने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी ने बुधवार को कहा कि मायावती को ऊर्जावान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास के एजेन्डे से परेशानी है और अपनी कुंठित मानसिकता के कारण पहले दिन से ही वह सपा सरकार के खिलाफ फिजूल की बातें कर रही हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि मायावती को प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अब चिन्ता हो रही है जबकि अपने जमाने के आंकड़े देख लें तो अंदाज हो जाएगा कि जनता ने उन्हें किस जुर्म की सजा दी है।
चौधरी ने कहा कि मायावती के शासनकाल में हत्या, दुष्कर्म और अपहरण के मामलों में आधा दर्जन मंत्री-विधायक जेल की हवा खा रहे हैं। तमाम माफिया और गुंडे बसपा राज में लूट मचाए रहे। चौधरी ने कहा कि आज कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अपराधियों की जगह जेल में होगी। जहां कहीं किसी ने शांति भंग की कोशिश की तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई हुई। मायाराज में महिलाएं और बच्चियां सबसे ज्यादा यौन हिंसा की शिकार हुई थी।
उन्होंने कहा कि मायावती को समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र के वायदों की बहुत चिन्ता है। उनकी पार्टी में चुनाव घोषणा पत्र बनता ही नहीं है इसलिए उन्हें तो इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं। लेकिन उनकी जानकारी के लिए यह बताना जरूरी है कि समाजवादी पार्टी सरकार ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वायदे पूरे कर दिए हैं।
1 टिप्पणी:
खबर अच्छी है
एक टिप्पणी भेजें