जापान के ताकाशी उचियामा ने कोस्टा रिका के ब्रायन वास्क्वेज को हराकर वर्ल्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन (डब्ल्यूबीए) का सुपरफीदरवेट खिताब अपने नाम बरकरार रखा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सोमवार को हुए इस मुकाबले में उचियामा ने वास्क्वेज को हर लिहाज से दोयम साबित किया। पूरे मुकाबले के दौरान उचियामा का पलड़ा भारी रहा।
वास्क्वेज 2012 में कोई खिताब नहीं जीत सके। वास्क्वेज पहली बार विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जीत हासिल करने के लिए प्रयासरत थे। कोस्टा रिका की ओर से हाना गैब्रिएल ने अब तक सिर्फ विश्व खिताब जीता है। हाना वास्क्वेज की पत्नी हैं और वह फिलहाल वर्ल्ड बॉक्सिंग आर्गेनाइजेशन की सुपर वेल्टरवेट चैम्पियन हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें