जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी भारमुक्त
छतरपुर, कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने आज जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बृजेश त्रिपाठी को स्थानांतरण पश्चात् भारमुक्त कर दिया है। इस बीच नवागत महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि श्री सुंदरियाल का स्थानांतरण राज्य शासन द्वारा विदिशा से छतरपुर किया गया है, जबकि श्री त्रिपाठी को उपसंचालक के पद पर पदोन्नत करते हुये सीहोर जिले में नवीन पदस्थापना की गई है।
हितग्राहीमूलक योजनाओं के लंबित प्रकरणों का करें प्राथमिकता से निराकरण: मुख्य सचिव
- समाधान आॅनलाइन की वीडियो कान्फे्रसिंग सम्पन्न
छतरपुर, बहुत समय से लंबित व्यक्तिगत लाभ की हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों का निराकरण अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से सुनिश्चित् किया जाये। यह निर्देश प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री आर परशुराम ने समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में देते हुये प्रदेश के अधिकारियों को एक माह के अंदर 15 मार्च से 15 अप्रैल तक सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण शिविर लगाकर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप विभिन्न योजनाओं का लाभ देने में पूरी पारदर्शिता बरती जाये। उन्होंने प्रकरणों के निराकरण में विलंब नहीं करने तथा प्रशासनिक तंत्र को हमेशा बेहतर बनाने की कोशिश करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये।
मुख्य सचिव श्री आर परशुराम ने कहा कि प्रदेश में लोगों की समस्याओं का निराकरण बिना परेशानी के समय-सीमा में त्वरित गति से करना सुनिश्चित् किया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशानुरूप प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त कर बेहतर बनाने का कार्य किया जाये। मुख्य सचिव ने इस अवसर पर शहडोल, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सीधी, सिंगरौली, उज्जैन, बालाघाट, दतिया आदि जिलों के आवेदकों की समस्याओं का निराकरण वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भावना वालिम्बे, एएसपी श्री सुनील तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सपना खेमरिया, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गेहूं खरीदी केंद्रों में परिवर्तन 15 फरवरी से
छतरपुर, रबी उपार्जन मौसम वर्ष 2013-14 के तहत गेहूं खरीदी हेतु जिन किसानों ने अपना पंजीयन निर्धारित अंतिम तिथि तक संबंधित गेहूं खरीदी केंद्रों में करा लिया है, एवं अब किन्हीं कारणोंवश अपना खरीदी केंद्र परिवर्तन कराना चाहते हैं, तो वे 15 से 25 फरवरी के मध्य केंद्र परिवर्तन करा सकते हैं। केंद्र परिवर्तन सत्यापन के उपरांत ही किया जायेगा। इसके लिये किसान खरीदी केंद्र पर आवेदन देना होगा, तत्पश्चात् खरीदी केंद्र प्रभारी किसान को पावती देकर केंद्र परिवर्तन के प्रमाण देने के लिये 7 दिन बाद बुलायेगा। केंद्र प्रभारी द्वारा संबंधित एसडीएम को आवेदन प्रेषित किया जायेगा। एसडीएम 4 दिवस में आवेदन का निराकरण कर केंद्र परिवर्तन हेतु खरीदी केंद्र को आदेश प्रेषित करेंगे। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने बताया कि किसानों द्वारा खरीदी केंद्र परिवर्तन केवल एक बार ही किया जा सकेगा। रबी उपार्जन केंद्र परिवर्तन की प्रक्रिया का समय-सीमा में कड़ाई से पालन करने के निर्देश कलेक्टर श्री बहुगुणा ने संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।
भूतपूर्व सैनिक अंषदायी चिकित्सा योजना का लाभ उठाने की अपील
छतरपुर, जिले के भूतपूर्व सैनिक, भूतपूर्व सैनिकों की विधवायें एवं आश्रितों द्वारा भूतपूर्व सैनिक अंषदायी चिकित्सा योजना (ई. सी. एच. एस.) की सदस्यता अब कभी भी ली जा सकती है। इसके लिये अंतिम तारीख की सीमा को खत्म कर दिया गया है। 01 जनवरी 1996 से पूर्व सेवामुक्त हुए भूतपूर्व सैनिकों के लिये इस योजना की सदस्यता शुल्क को भी माफ कर दिया गया है। उन्हें केवल 135 रूपये प्रति कार्ड की दर से कार्ड की कीमत का ही भुगतान करना होगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जे पी शर्मा ने सभी भूतपूर्व सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं/आश्रितों से इस योजना का सदस्य बनकर लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि जो भूतपूर्व सैनिक, भूतपूर्व सैनिक अंषदायी चिकित्सा योजना (ई. सी. एच. एस.) के सदस्य नहींे बनेंगे, उनको सैनिक अस्पताल में इलाज की कोई सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।
पेंशनरों को पीपीओ वितरित
- एक सौ रूपये के वार्षिक प्रीमियम के भुगतान पर होगा 4 लाख का बीमा
छतरपुर, पेंशनर्स अपने जीवन भर की कमाई भावनात्मक तरीके से नहीं, बल्कि पूरी तरह सोच-विचार करने के उपरांत ही निवेश करें। जल्दबाजी में कोई भी ऐसा निर्णय न लें, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़े। यह बात जिला पेंशन कार्यालय में आयोजित पेंशनरों को पीपीओ वितरण कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा छतरपुर के मुख्य प्रबंधक श्री दिनेश जैन ने पेंशनरों को समझाईश देते हुये कही। उन्होंने बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुये बताया कि 18 से 65 वर्ष का कोई भी व्यक्ति 100 रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर 4 लाख रूपये के बीमा का लाभ ले सकता है। श्री जैन ने पेंशन लोन एवं गोल्ड लोन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी से भी पेंशनरों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स बैंक में अपना मोबाईल नंबर जरूर दर्ज करायें, जिससे उनसे आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स पेंशन प्राप्त करने के लिये प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में जीवित होने का प्रमाण-पत्र जरूर जमा करें, ताकि बिना व्यवधान के बैंक द्वारा पेंशन दी जाती रहे। उन्होंने पेंशनरों को एटीएम कार्ड एवं मोबाईल बैंकिंग का उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम में करीब दो दर्जन पीपीओ अतिथियों द्वारा वितरित किये गये।
जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती संतोष सोनकिया ने पेंशनरों से कहा कि आज का दिन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिये खुशी का दिन है। उन्होंने कहा कि यदि पेंशनर्स को कोई समस्या आती है तो वे अपने विभाग से जानकारी लेकर कोषालय आकर मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं। पेंशनर्स एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष श्री राम स्नेही सक्सेना ने भी अपना मोबाईल नंबर देते हुये कोई भी समस्या आने पर पेंशनरों को सम्पर्क करने की समझाईश दी। इस अवसर पर सहायक पेंशन अधिकारी श्री अनिल खरे, श्री विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त होने जा रहे पेंशनर्स मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें